बारां, 9मार्च । जिला की सरहद से सटे बारां जिला के कस्बाथाना क्षेत्र में पिछले दिनों अपने ही मासूम की हत्या करने की आरोपी कलयुगी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 03मार्च 2023 को फरियादी पति ने पुलिस थाना कस्बाथाना पर एक रिपोर्ट इस पेश की थी कि मेरी शादी 06 वर्ष पुर्व निशू निवासी पहाडी थाना शाहाबाद से हुई थी।उससे मेरे एक पुत्री 03 साल व एक पुत्र 02 माह 08 दिन का है। 02मार्च 2023 को मेरी पत्नि निशू से घरेलू मामले में कहासुनी हो गई थी, जिससे नाराज होकर निशू मेेरे पुत्र को गोदी मे लेकर अपने पीहर जाने को घर से निकल गई थी। मेने उसे देवरी तक तलाश किया, लेकिन नही मिली। इसके बाद मे अपने जीजा को साथ लेकर ससुराल पहाडी गया। जहां पत्नि निशू मिल गई लेकिन उसके पास बच्चा नही था। मेने बच्चे के बारे पूछा तो कुछ नही बताया व घर का दरवाजा बन्द कर लिया।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां व हेमन्त गौतम वृताधिकारी वृत शाहबाद के निर्देशन में थानाधिकारी कस्बाथाना को मामले का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया। थानाधिकारी द्वारा फरियादी की पत्नी से पूछताछ की तो पहले तो आरोपिया पुलिस को गुमराह करती रही। इसके बाद स्वयं आरोपिया ने आगे चलकर वीरेंद्र अग्रवाल वकील के आवले के फार्म के कुए से मासूम की लाश बरामद करवाई। इस प्रकरण में फरियादी की पत्नि निशू के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गुरुवार को मुल्जिमा निशू को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिमा की निशादेही से उसी कुए से उसकी साडी बरामद की है जिस साडी मे लपेटकर बच्चे को कुंए मे डाला था।
2023-03-09