ब्यावर जिला बनने से ब्यावर वासियों का 66 वर्षों का इंतजार खत्म, वही केकड़ी जिला बनने से केकड़ी वासियों में खुशी की लहर

Share:-

पुष्कर विकास प्राधिकरण होने से पुष्कर के विकास को लगेंगे अब चार चांद

अजमेर  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नविनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए अजमेर के लिए कई घोषणाएं की। नए जिले बनाने की घोषणा में ब्यावर व केकड़ी को नया जिला बनाने की घोषणा की। पुष्कर व आस पास के क्षेत्र के विकास के लिए पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की।
ब्यावरवासियों की जिला बनने की चाह पूरी, 66 वर्षों का इंतजार खत्म
आजादी के बाद से ही जिले का हक रखने वाले ब्यावर उपखंड को आखिर 66 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद जिले का दर्जा मिल गया।वर्ष 1956 में ही जिला बनाने की सहमति होने के बावजूद अब तक जिला नहीं बन पाया । कर्नल जार्ज डिक्सन ने एक फरवरी 1836 को ब्यावर की स्थापना की आधारशिला रखी थी। वर्ष 1839 ईस्वी में 144 मेरवाड़ा बटालियन की मौजूदगी में मेरवाड़ा स्टेट की घोषणा की गई. इस स्टेट का मुखयालय ब्यावर शहर को बनाया गया।
नवंबर 1956 को केन्द्र सरकार की सर्वानुमति से राजस्थान प्रदेश में मिलाते समय अजमेर को जिले के साथ राजस्थान की राजधानी और मेरवाड़ा यानि ब्यावर राज्य को जिला बनाना तय हुआ था। इसी मसौदे के तहत इन दोनों प्रदेशों ने राजस्थान प्रदेश में मिलने की रजामंदी दी थी। लेकिन राजस्थान की तत्कालीन सुखाड़िया सरकार ने केन्द्र सरकार के निर्णय के विरुद्ध अजमेर को राजस्थान की राजधानी न बनाकर मात्र जिला और ब्यावर को मात्र उपखंड बना दिया। तब से लेकर अब तक 66 वर्ष बीत गए।

रघु शर्मा के प्रयास लाए रंग, मुख्यमंत्री ने की केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा
आखिरकार वह घड़ी आ ही गई। जिसका केकड़ी क्षेत्र के लोगों को लम्बे समय से इंतजार था। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा की तो लोगों की खुशी का पारावार नहीं रहा। गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व काबीना मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से केकड़ी क्षेत्र के लोगों को यह बड़ी सौगात मिल सकी है। जिले की घोषणा होते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी व मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया। लोगों ने मुख्यमंत्री की घोषणा पर खुशी का इजहार करते हुए डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया।
ब्यावर व केकड़ी दोनो जिले की घोषणा होने के बाद लोगों का कहना रहा कि केकड़ी के जिला बनने से इलाके में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। शिक्षा, चिकित्सा आदि की जिला स्तरीय सेवाएं उपलब्ध होगी। प्रशासनिक कार्यो में तेजी आएगी। जिला बनने के साथ ही क्षेत्र का समुचित विकास संभव हो सकेगा। रोजमर्रा के कामकाज के हिसाब से आसपास के लोगों के लिए भी यह अनुकूल रहेगा। जिला बनने से यहां नए न्यायालय खुलने का रास्ता प्रशस्त होगा। रोजमर्रा के कामों के लिए क्षेत्र के लोगों को अजमेर जाने से निजात मिलेगी। जिला बनने से इलाके में रहने वाले लोगों का गौरव बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *