शाहपुरा,(भीलवाड़ा), 14 मार्च (ब्यूरो):
शाहपुरा श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में चमना बावड़ी के श्रीजी मंदिर में फाग महोत्सव मनाया गया।श्रीजी मंदिर पुजारी विश्व बंधु, तेजप्रकाश पाठक, प्रकाश पाठक ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए। राधा-कृष्ण के विशेष श्रृंगार कर मंदिर को फूलों से सजाया गया। आकर्षक विधुत सजावट की गई। कृष्ण-राधा की मनमोहक झांकी सजाई गई।
शाहपुरा श्याम भजन मंडली के भजन कलाकार भगवान गोस्वामी, मनोज भाटी, शंकर धाकड़, पंकज धूपड़, शुभम पोरवाल सहित कंकरोलिया घाटी के भजनक कलाकर युवराज वैष्णव के साथ दिनेश जांगिड़, सुरेश नाथ, मुकेश एंड पार्टी के गाये फाग गीत दीवाना राधे का.बाबा श्याम के दरबार मे मची रे होली मेरा श्याम रंगीला होली खेल रहे नंद लाल वृद्धावन की कुंज गली में आदि भक्ति गीतों पर महिला पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चे आदि श्रद्धालु झूमते हुए मंदिर के विशाल प्रांगण में एक क्विंटल फूलों से फाग खेली। श्रद्धालु पानी में केसर भिगोकर केसर से भी जमकर फाग खेली। महाआरती पश्चात श्रीजी भगवान के श्रीखंड औलिया, पपड़ी का भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया।
2023-03-14