पटना के लिए वाया कोटा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन

Share:-

कोटा, 25 मार्च (ब्यूरो): रेल प्रशासन द्वारा समर सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 09417/09418 अहमदाबाद- पटना- अहमदाबाद के मध्य समर स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है । इस गाड़ी में विभिन्न दर्जे के कुल 22 कोच होंगे । जिससे यात्रियों को इस समर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके ।
गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में साप्ताहिक रूप में दिनांक 03 अप्रैल से 27 जून, 2023 के मध्य 13-13 ट्रिप चलेगी जो कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी ।
गाड़ी सं 09417 अहमदाबाद से पटना के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 09:10 बजे प्रस्थान कर मंगलवार रात 09:05 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09418 पटना से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार रात 11:45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार सुबह 11:20 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी ।

गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद पटना-अहमदाबाद के मध्य नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी , वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी ।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओ हेतु सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *