जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट ने पटवार मण्डल गगाड़ी अतिरिक्त चार्ज घेवड़ा तहसील तिंवरी के पटवारी जितेन्द्र परिहार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी स्पेशल यूनिट जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी खरीदशुदा जमीन का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी जितेन्द्र परिहार द्वारा सात हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी के पुलिस महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इस दौरान उसने परिवादी से ग्यारह सौ रुपए लिए। शेष राशि आज देना तय हुआ। शिकायत सही पाए जाने पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आज ट्रैप का आयोजन कर नयापुरा मथानिया निवासी पटवारी जितेन्द्र परिहार को परिवादी से छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह गगाड़ी का पटवारी है और घेवड़ा का अतिरिक्त चार्ज उसके पास है।
2023-03-25