जोधपुर। आईआईइएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट द्वारा एसके फाइनेंस के साथ एसके जोधपुर मैराथन के प्रथम संस्करण का आयोजन किया जाएगा जिसमें मैराथन एक कार्निवल के रूप में होगी। पूरे रुट पर अलग अलग ज़ोन्स के ज़रिये रनर्स को फेस्टिवल का माहौल मिलेगा। एमबीएम् यूनिवर्सिटी से शुरू होने वाली एसके जोधपुर मैराथन में कुल चार कैटेगरी में जोधपुरवासी शहर को स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए दौड़ेंगे। इस मैराथन को फिल्म अभिनेतत्री महिमा चौधरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी।
एसके जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में मैराथन के अब तक चौदह संस्करण हो चुके है और रनिंग को लेकर एक कल्चर वहां शुरू हुआ है। ऐसा ही कल्चर जोधपुर में शुरू हो इसको लेकर प्रयास करेंगे और इसकी शुरुआत 5 मार्च को होगी। जोधपुर मैराथन को लेकर अनेक प्री इवेंट्स भी किए जाएंगे जिसमे अलग-अलग गार्डन में फिटनेस एक्टिविटी, शहर के लिए विभिन्न फील्ड्स में कार्य कर रही प्रतिभाओं के लिए अपणायत अवार्ड, एम्बेसडर मीट, बिब एक्सपो जेसे कार्यक्रम होंगे।
ये होगी रनिंग कैटेगरी
एसके जोधपुर मैराथन में कुल चार कैटेगरी रखी गयी है। 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन रखी गयी है जिसमे पार्टिसिपेट करने वाले रनर को टाइमिंग चिप के ज़रिये रन फिनिश करने के बाद ऑफिशियल टाइमिंग मिलेगी। साथ ही सभी को मैडल टी शर्ट और रिफ्रेशमेंट भी दिए जाएंगे। इसके अलावा 3 किमी की रन भी रखी गयी है जिसमे रजिस्ट्रेशन करने वालो को मैडल टी शर्ट और रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे। मैराथन में महिलाओं के लिए विशेष छूट 3 किमी की रनिंग केटेगरी दी गयी है।
2023-02-27