आइस्टार्ट इंस्पायर कार्यशाला आज, स्टार्टअप्स को मिलेंगे सफलता के गुर

Share:-

जोधपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालित राजस्थान सरकार के आइस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से जोधपुर के स्टार्टअप्स को अब बड़े शहरों की ही भांति स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों से जुडऩे का मौका मिल रहा है। इसी श्रृंखला मे 10 मार्च को इन्क्यूबेशन सेंटर में आइस्टार्ट की ओर से आयोजित कार्यशाला में स्टार्टअप्स को योर स्टोरी के जानेमाने स्पीकर्स व स्टार्टअप मेंटर्स से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। यह कार्यशाला दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक व सेंटर प्रभारी जेपी ज्याणी ने बताया कि योरस्टोरी देश के अग्रणी ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, जो भारत और दुनिया भर में उद्यमिता, स्टार्टअप कंपनियों और उभरती नवीन प्रौद्योगिकी से संबंधित कहानियों और समाचारों को कवर करता है। कार्यशाला में स्टार्टअप्स को योरस्टोरी से जुड़े चर्चित स्पीकर्स और सफल फाउण्डर्स से यह जानने का मौका मिलेगा कि किस प्रकार बेहतर प्रबंधन और सकारात्मक सोच से स्टार्टअप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आइस्टार्ट के मेंटर रौनक सिंघवी ने बताया कि स्टार्टअप्स के लिए यह कार्यशाला एक सुनहरा अवसर है जिसमें उनको अपने स्टार्टअप के लिए फण्ड रेजिंग, मार्केटिंग रणनीति व स्टार्टअप शुरू करने से पहले की मौलिक तैयारी के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *