अजमेर, 2 मार्च (ब्यूरो):आपराधिक घटनाओं अंकुश व अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के दिशा निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को ब्यावर सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार पिस्टल के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
ब्यावर सदर थाना अधिकारी चेनाराम बेडा ने बताया कि एसपी चूनाराम जाट के दिशा निर्देशों पर जिला स्तर पर चलाये जा रहें अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत वृताधिकारी वृत मसूदा ईश्वर सिंह नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियार को रखने वाले संदिग्धो के ठिकानो पर दबिश कारवाई की तथा मुखबीर की सूचना पर आरोपी मोईनुद्दीन उर्फ मोईन पुत्र अब्दुल गनी मंसुरी निवासी रामबाग कॉलोनी मसूदा को एक अवैध हथियार पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोईनुद्दीन उर्फ मोईन के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से अवैध कहां से लाने और कहां सप्लाई करने को लेकर पूछताछ में जुटी है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में ब्यावर सदर थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा, सउनि सुखदेव, चेतन सिंह, हैड कानि.सुखराम, कानि. प्रवीण चौधरी, राजुराम, सुखपाल, अजय चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, रामप्रसाद, मनोज, महेन्द्र मीणा, मुकेश, धर्माराम गुर्जर व सुशील टोगस शामिल रहे।
2023-03-02