योगी आदित्यनाथ के बांग्लादेश हिंसा मामले पर बयान से गरमाई सियासत

Share:-

CM Yogi Vs Ajay Rai: बांग्लादेश में हो रही हिंसा के मामले में अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर विपक्ष बौखला उठा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सीएम योगी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। दरअसल, अयोध्या दौरे पर गए सीएम योगी (CM Yogi) ने एक बयान में बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा था “हिंदुओ को खोज कर मारा जा रहा है। हमें इतिहास से सीख लेनी होगी। एक होकर संकल्प के साथ काम करना होगा। आज अयोध्यावासी को पूरे देश सम्मान मिल रहा है। सम्मान मिले इसके लिए सम्मान सुरक्षित करना होगा। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।” मुख्यमंत्री (CM Yogi) के इस बयान से यूपी में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है।

हिन्दुत्व के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के बयान को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा “सीएम योगी आदित्यनाथ धर्म को अपने राजनीतिक एजेंडे का आधार बनाकर कलह को बढ़ावा दे रहे हैं। बांग्लादेश मुद्दे पर उनका गंभीर बयान बेहद निंदनीय है।”

राय (Ajay Rai) ने आगे कहा “भाजपा सरकार पूरी तरह से पाखंडी है, सीमा पर हिंदू शरणार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही है, जबकि सीएम योगी छाती पीट रहे हैं और घोषणा कर रहे हैं कि वे हिंदुओं की रक्षा करेंगे।”
CM Yogi Vs Ajay Rai: सीएम योगी पर लगाया वोट की राजनीति करने का आरोप
योगी पर निशाना साधते हुए राय (Ajay Rai) ने कहा “केंद्र सरकार पर सवाल उठाने के बजाय सीएम योगी (CM Yogi) बांग्लादेश (Bangladesh) के बहाने वोट हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश में धार्मिक शत्रुता का प्रचार कर रहे हैं। पड़ोसी देश में हुई इतनी दर्दनाक घटना पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में खुद पीएम शामिल नहीं हुए। यह इस गंभीर मुद्दे और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के प्रति पीएम की उदासीनता को दर्शाता है। राय ने सीएम योगी से आग्रह किया कि वे ऐसे संवेदनशील मामलों पर तुच्छ और गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *