जोधपुर। उदयपुर में मासूम की हत्या कर उसकी लाश के साथ दुष्कर्म करने के बाद शव के टुकड़े करने के मामले में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने जिला पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही आयोग ने इस मामले के लिए जांच कमेटी भी बनाई है जो अपनी रिपोर्ट आयोग को तीन दिन में देगी। बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने घटना की निंदा करते हुए अपराधी को सजा दिलाने की बात कही है।
बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि उदयपुर के मावली थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ साल की छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला था। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पहले मासूम बच्ची की हत्या की और उसके बाद शव के साथ दुष्कर्म किया और शव के कई टुकड़े कर खंडहर में फेंक दिए। इस तरह की घटना का बाल आयोग कठोर शब्दों में निंदा करता है। यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि आयोग ने मामले को लेकर उदयपुर पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर घटना की जानकारी ली है। पुलिस ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से दिल दहल जाता है। इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाला कोई सनकी मानसिकता का ही व्यक्ति रहा होगा। बाल आयोग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देशित किया है और पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा है। बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आयोग ने संज्ञान लेने के साथ ही अपनी ओर से भी एक कमेटी का भी गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। ये कमेटी बच्ची के परिजनों से, अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले की तफ्तीश करेगा और आगामी तीन दिन में आयोग के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी।
2023-04-05