आरएएस Examination, 70.65 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Share:-

राज्य सेवा के है 424 पद
आरपीएससी आरएएस उम्मीदवारों की भर्ती राजस्थान लेखा सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा और अन्य पद के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 67, राजस्थान पुलिस सेवा 60, लेखा सेवा 130, सहकारी सेवा 46, नियोजन सेवा 3, कारागार सेवा 8, उद्योग सेवा 11, राज्य बीमा सेवा 14, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा 1, राजस्थान परिवहन सेवा10, समेकित बाल विकास सेवा 55, श्रम कल्याण सेवा 13, राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवा 3, अल्पसंख्यक मामलात सेवा के 3 पदों पर भर्ती होगी।अधीनस्थ सेवा में है 481 पद
राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा के 1, सहकारिता अधीनस्थ सेवा196, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 7, तहसीलदार सेवा102, तहसीलदार सेवा (टीएसपी)12, नियोजन अधीनस्थ सेवा 3, उद्योग अधीनस्थ सेवा11, वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा 33, वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)4, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा 48, समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा 9, समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा (टीएसपी) 2, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी)10,सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) टीएसपी 1, श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा13, श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)1, अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर) 6,राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपरण अधिकारी) के 22 पदों पर भर्ती होगी।

इन श्रेणियों में आरक्षित पद
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन आरएएस भर्ती परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के लिए 424 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पदों पर नियुक्ति देगा। राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा 424 पदों हेतु आयोजित होंगी। जिसमें सामान्य वर्ग के 163 पद आरक्षित है। वहीं ओबीसी के 93 पद, एमबीसी के 23,एससी के 58, एसटी के 47 और ईडब्ल्यूएस के 40 पद आरक्षित है। इसी प्रकार राजस्थान अधीनस्थ सेवा के 481 पदों में से सामान्य कैटेगरी के लिए 194 पद, ओबीसी के 85, एमबीसी के 26, एससी के 73, एसटी के 54 और ईडब्ल्यूएस हेतु 49 पद आरक्षित रखे हुए हैं।

आरपीएससी की ओर से आयोजित आरएएस परीक्षा 2023 रविवार को शांतीपूर्ण हुई। परीक्षा में कुल 70.65 प्रतिशत उपस्थिति रही टोंक. जिला मुख्यालय पर आरपीएससी की ओर से आयोजित आरएएस परीक्षा 2023 रविवार को शांतीपूर्ण हुई। परीक्षा में कुल 70.65 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा में नकल व किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री आदि के प्रयोग का मामला सामने नहीं आया है। परीक्षा में 3114 अभ्यर्थी अनुउपस्थिति रहे। कुल नामांकित 10611 में से 7497 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा के लिए अलसुबह ही अभ्यर्थियों का केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था।
केन्द्रों पर कड़ी़ जांच पड़ताल के बाद ही अन्दर प्रवेश दिया गया। आरपीएससी की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया। प्रवेश के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व 10 बजे तक प्रवेश दिया गया। सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से जुड़े सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। परीक्षा के बाद अंसार शीट जांचने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।
परीक्षा समाप्ती के बाद केन्द्रों के बाहर भीड़ होने से जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह परीक्षा कन्द्र से लेकर बाजार व बस स्टैण्ड तक पुलिस व यातायात कर्मियों की तैनातगी की गई। परीक्षा देकर वापस अपने घरों की ओर जाने के लिए बस स्टैण्ड पर भी बसों में नि:शुल्क यात्रा के लिए भीड़ लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *