PUSHKAR NEWS : पवित्र सरोवर की महाआरती के साथ अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव शुरू

Share:-

होली के पावन अवसर पर पवित्र सरोवर के घाटों पर सवा लाख दीपको से दीपदान एवं महा आरती

हॉलीवुड एवं बॉलीवुड कलाकारों द्वारा भजन संध्या

गुलाब एवं गुलाल से खेली जाएगी होली

अजमेर ! पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नवाचार के तहत 4 मार्च से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हे जिसका शुभारंभ ।शनिवार को पवित्र सरोवर की महाआरती के साथ शुभारंभ हुआ इस अवसर पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय होली फेस्टिवल का झंडे की पूजा करके इसका शुभारंभ किया इस मौके पर ब्रह्म घाट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए इस अवसर पर महाआरती में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा आईजी रूपिंदर सिंह जिला कलेक्टर अंशदीप पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट एडिशनल एसपी वैभव शर्मा सीओ ग्रामीण इस्लाम खान देविका तोमर उपखंड अधिकारी निखिल कुमार ईओ बनवारी लाल मीणा तहसीलदार संदीप कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता तीर्थ पुरोहित तीर्थ पुरोहित संघ के सदस्य मौजूद रहे ।तीर्थ पुरोहित संघ की तरफ से आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ का संयोजक श्रवण पाराशर हरि भाई गोविंद पाराशर विमल पाराशर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर संजय पाराशर मनीष जोशी राहुल पाराशर सहित काफी संख्या में तीर्थ पुरोहितों ने माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया।अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के अंतर्गत पहले दिन शनिवार को शाम को महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन 5 मार्च को कैमल एवं और हौर्स शों नगाड़ा वादन महाआरती बॉलीवुड कलाकारों द्वारा धार्मिक भजन संध्या 6 मार्च को चंग कच्ची घोड़ी गैर नृत्यें का वृहद रूप से मंचन भव्य दीपदान महाआरती आतिशबाजी होली दहन गुलाब एवं गुलाल से होली धार्मिक भजन संध्या एवं 7 मार्च को भव्य गुलाब एवं गुलाल की होली महा आरती भव्य आतिशबाजी बॉलीवुड सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन किया जाएगा! अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर होली महोत्सव में हॉलीवुड एवं बॉलीवुड के कलाकार हरीहरन अनुराधा पौडवाल श्रीराम भारतीय कला केंद्र नई दिल्ली एवं अमित त्रिवेदी पुष्कर में भजन की गंगा बहायेंगें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *