जोधपुर। सेंट्रल जेल में एक बंदी की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। उसे स्वास्थ्य बिगडऩे पर जेल डिस्पेंसरी से महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के उपकारापाल महेश ने पुलिस को बताया कि सेंट्रल जेल में बंद कैदी पाली जिले के नाना के घांचियों का बास निवासी कन्हैयालाल की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। उसे तीन अपे्रल को अचानक से तबीयत बिगडऩे पर जेल डिस्पेंसरी से अगले दिन एमजीएच कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उसकी पांच अप्रेल की रात कोमौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच मजिस्टेट एसीएमएम 6 अजय सिगारिया कर रहे है।
2023-04-06