NEET PG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2022 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET PG काउंसलिंग 2022 स्पेशल स्ट्रे राउंड के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आवंटित कॉलेजों को करना होगा रिपोर्ट
बता दें कि अंतिम परिणाम जारी किया चुका है। उम्मीदवारों को 14 जनवरी तक आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा। एमसीसी ने बुधवार, 11 जनवरी को नीट पीजी 2022 काउंसलिंग स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया था।
NEET PG Counselling ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
पीजी काउंसलिंग सेक्शन में जाएं।
“पीजी 2022 विशेष स्ट्रे वैकेंसी राउंड एमडी / एमएस / डिप्लोमा / डीएनबी का अंतिम परिणाम” चुनें।
अब अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड करें और आवश्यकता पड़ने पर एक कॉपी अपने पास रखें।
आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड 06 से 08 जनवरी की शाम चार बजे तक था। उम्मीदवारों के पास आठ जनवरी 11:59 बजे तक च्वॉइस फिलिंग और च्वॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी करने का समय था। नीट पीजी 2022 काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड के परिणामों में रैंक, आवंटित कोटा, आवंटित संस्थान, पाठ्यक्रम, आवंटित श्रेणी और उम्मीदवारों की टिप्पणियां शामिल हैं।