जोधपुर। क़तर की साहित्यिक संस्था कारवाने-उर्दू के तत्वावधान में डीपीएस एमआईएस ऑडिटोरियम, अलवुकरा में अपना वार्षिक समारोह आलमी मुशाअऱा के तौर पर आयोजित किया जो कि जश्ने शीन काफ़ निज़ाम के नाम से मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ निशात अहमद सिद्दीक़ी ने शीन काफ़ निज़ाम के साहित्यिक सफऱ के बारे में बताते हुए कहा कि शीन काफ़ निज़ाम की शख्सयि़त उर्दू साहित्य जगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। निज़ाम एक परिपक्व शाइऱ, श्रेष्ठ आलोचक और भाषाविद के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं निज़ाम ने उर्दू के अलावा हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत और फ़ारसी साहित्य का गहन अध्ययन कर रखा है। जिससे निज़ाम के चिंतन और अभिव्यक्ति की शैली में विविधता आ गई है। निज़ाम की शाइऱी में गहरी जीवन दृष्टि प्रतिबिंबित होती है।
इक़बाल अशअर, अक़ील नोमानी, रहमान फ़ारस, डॉ नौशा असरार,अबरार काशिफ़, डॉ तारिक़ क़मर और मुहतरमा नुसरत अतीक़ जैसे शाइऱों की शिरकत ने मुशाइऱे को कामयाब बनाया वहीं दोहा क़तर के अ़तीक़ अंजऱ, मक़सूद अनवर मक़सूद, एजाज़ हैदर, राशिद आ़लम राशिद और डॉ.नदीम जीलानी दानिश ने अपने खू़बसूरत कलाम के जऱीए़े सुधि श्रोताओं से दाद पा कर मुशाइऱे की कामयाबी में भरपूर किरदार अदा किया। मुशाइऱे में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ से तशरीफ़ लाए मुअजिज़़ मेहमान मेअऱाज हैदर और बतौर विशिष्ट अतिथि क़तर की मशहूर शख़्सियत नसरुल्ला नासिर मौजूद रहे मुशाइऱे की कामयाब और खूबसूरत निज़ामत काशिफ़ अबरार ने की। आरम्भ में कारवाने-उर्दू क़तर के अध्यक्ष अज़ीम अब्बास ने अपने स्वागत भाषण में सभी शाइऱों, मेहमानों और विशेष रुप से शीन काफ़ निज़ाम का अभिनंदन किया। साथ ही इस आयोजन के संबंध में क़तर के अमीर साहिबुलसमू शेख़ तमीम बिन हम्द आले-सानी, क़तर की सरकार विशेषकर गृह मंत्रालय एवं खेल व संस्कृति मंत्रालय द्वारा किये गये सहयोग के लिये आभार ज्ञापित किया। स्वागत समारोह का संचालन शाहिद पठान ने किया।
2023-06-03