जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड मुख्यालय में हुई चोरी व लुट की घटनाओं का खुलासा

Share:-

जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड मुख्यालय में हुई चोरी व लुट की घटनाओं का खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं करने पर शहर में जबरदस्त रोष चरम पर बढ़ रहा है इसी संदर्भ में आज शनिवार को पोकरण बंद के आवाहन किया गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा,,इस दौरान प्रसाशन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए शहर के गांधी चौक से होते हुए प्रमुख सड़क मार्गों से उपखण्ड कार्यालय के आगे प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुचे कर उपखंड अधिकारी प्रभजोत गिल व पुलिस उप अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

असल में शहर मे अलग-अलग वारदातों का खुलासा नहीं होने पर शनिवार को शहर एक दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद सफल रहा , चोरी की वारदातों से पीडि़तों की ओर से दिया जा रहा धरना शनिवार को 12 वे दिन भी लगातारजारी रहा।

गौरतलब है कि कस्बे के पुरोहितों की गली निवासी पीडि़त मुकेश व्यास ने बताया कि गत 28 अगस्त की रात उसके घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब 44 तोला सोने के आभूषण व 3 लाख रुपए नकद चुरा लिए। इसी प्रकार सावणों की गली निवासी अशोककुमार टावरी ने बताया कि 8 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर 8 लाख रुपए नकद तथा 20 तोला सोने व 2 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इन दोनों वारदातों सहित चोरी व लूट की वारदातों का खुलासा नहीं होने पर गत 21 मार्च को धरना शुरू किया गया था। इस दौरान पीडि़त अशोककुमार टावरी की ओर से 3 दिनों तक अनशन भी किया गया।

अधिकारियों की समझाइश के बाद अनशन समाप्त कर दिया गया। जबकि धरना लगातार जारी है। शनिवार को 12 वे दिन भी पीडि़तों के साथ बड़ी संख्या में कस्बेवासियों ने धरना देकर विरोध जताया और चोरी की वारदातों का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।

आज इसको लेकर आज व्यापरियो ने पूरे पोकरण शहर को बंद रखा और प्रसाशन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए शहर के गांधी चौक से होते हुए प्रमुख सड़क मार्गों से उपखण्ड कार्यालय के आगे प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुचे कर उपखंड अधिकारी प्रभजोत गिल व पुलिस उप अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग रखी कि शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों का टिकट शीघ्र खुलासा कराएं,

ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़,पूर्व जिला अध्य्क्ष जुगल किशोर व्यास,प्रधान भगवत सिंह तंवर व समाजसेवी अशोक छगानी सहित शहर के मोजीज लोगों व व्यापार मंडल के सदस्यों सहित सैकडो युवाओं ने ज्ञापन सौपा ।

इस अवसर पर मीडिया को बताते हुए कहा कि
पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ ने मीडिया से रुबरु होते हुए बताया कि क्षेत्रीय विधायक पर तंज कसते हुए बोले कि क्षेत्रीय विधायक शहर में अपराध , व चोरी व लूट की घटनाओं बढ़े, वह तो अपने सता के नशे में चूर है ।

BAZAR PHOTO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *