Jodhpur Crime news 28 Feb 23: अलग-अलग नंबर प्लेट लगे चार वाहन बरामद, कीटनाशक की गंध के असर से महिला किसान की मौत

Share:-

जोधपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग नंबर प्लेट लगे चार संदिग्ध वाहनों को पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू की है।
लोहावट थानातंर्गत भीमसागर गांव में पुलिस द्वारा दो घरों से संदिग्ध चोरी के वाहन में एसयूवी व कार को बरामद किया गया। वही ओसियां पुलिस द्वारा एकलखोरी गांव से भी एक-एक एसयूवी व कार को कब्जे में लिया गया। इधर दोनों स्थानों पर मिले एसयूवी व कार के नंबर प्लेट एक जैसी है। लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने बताया कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह को सूचना मिली थी कि भीमसागर गांव में एक-एक घर पर संदिग्ध चोरी की एसयूवी व कार खड़ी है। इस पर हैड कांस्टेबल पीराराम परिहार, कांस्टेबल इन्द्रराज मीणा, हितेश कुमार, अशोक कुमार, हेमन्त, बजरंगलाल के साथ दोनों स्थानों पर पहुंचे। ं एक घर के पास बाड़े में एसयूवी खड़ी करना बताया गया। तब घर के लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि वाहन मुकनाराम उर्फ मुकेश विश्नोई निवासी एकलखोरी द्वारा खड़े किए गए हैं। वही कागजात के बारे में पूछने पर दस्तावेज नहीं थे। वाहन पर चेसिस नंबर मिटाए हुए थे। इंजन नंबर की प्लेट भी हटाई हुई थी। वही दूसरे घर में पूछताछ करने पर बताया कि मुकनाराम कार को चार-पांच दिन पहले खड़ी करके गया। वाहन की जांच करने पर इंजन व चेसिस नंबर का मिलान नहीं हुआ इस पर पुलिस ने एसयूवी व कार को जब्त किया। इसी प्रकार की सूचना ओसिया थाना पुलिस को भी दी गई। जिस पर ओसियां पुलिस द्वारा जांच की गई। इसमें उन नंबरों के दोनों वाहन मुकनाराम के घर पर पाएं गए। बाद में पुलिस ने धारा 102 में वाहनों को कब्जे में लिया गया। इधर लोहावट पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

कीटनाशक की गंध के असर से महिला किसान की मौत
जोधपुर। शेरगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय उसाकी गंध के असर से बेहोश हुई एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मूलतया नागौर जिले के पादूकला थानान्तर्गत रिया बड़ी हाल धीरपुरा क्षेत्र में कृषि फार्म पर बतौर कृषक काम करने वाले रामचन्द्र मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी पत्नी सुमन धीरपुरा में मैथी की फसल पर कीटनाशक का छिड़़काव करते समय बेहोश हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बाइक से गिरकर घायल हुई महिला ने तोड़ा दम
जोधपुर। बाइक से गिरकर घायल हुई एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि एक अधेड़ महिला की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई।
चाखू थाने में दी रिपोर्ट में ओसियां के भीकमकौर निवासी राकेश वैष्णव ने पुलिस को बताया कि 23 फरवरी की दोपहर के समय उसकी मां जसदेवी देवातू के पास बाइक से गिरकर घायल हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में किशोरबाग निवासी शानू राणा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां शीला राणा की अचानक तबीयत खराब हो गई। इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा।

धारदार चाकू सहित युवक गिरफ्तार
जोधपुर। धारदार चाकू लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
महामंदिर थाने के एएसआई मीठालाल ने रोडवेज वर्कशॉप के सामने भदवासिया क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर घूम रहे सांसी कॉलोनी निवासी पिन्टू उर्फ बाटिया सांसी को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।
अवैध शराब जब्त: जाम्बा थानाधिकारी सुरेश कुमार ने ननेऊ गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे मलार रोड़ फलोदी निवासी जेठाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर बेचने को रखे देशी शराब के 52 पव्वे जब्त किए।

खाईवाल पकड़े, गुब्बाराशि बरामद
जोधपुर। सार्वजनिक स्थान पर गुब्बाखाई कर रहे खाईवालों को पुलिस गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि जब्त की।
नागौरी गेट थाने में तैनात प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर महेन्द्र कुमार ने सार्दुल भवन के पास गुब्बाखाई कर रहे शांतिलाल घांची, सुरेश बागरी, सिद्धनाथ बागरी को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 3150 रुपए की राशि और पर्चियां जब्त की। भगत की कोठी थाने के एएसआई प्रहलादराम ने बासनी रेलवे स्टेशन के पास गुब्बाखाई कर रहे राजेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 1050 रुपए की राशि और पर्चियां जब्त की। उदयमंदिर थाने के एएसआई गोरधनराम ने स्टेडियम के पास गुब्बाखाई कर रहे शाहरूख खान को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 550 रुपए की राशि जब्त की।

पिकअप व बाइक चोरी
जोधपुर। शहर व आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से एक पिकअप व बाइक चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया अजमेर के मसूंदा हाल भट्टी की बावड़ी निवासी नारायण ने पुलिस कोबताया कि रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी उसकी पिकअप को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में तिलक नगर प्रथम तीसरी पोल के बाहर निवासी पवन सुथार ने पुलिस को बताया कि वह पावटा स्थित कानजी स्वीट होम के पीछे अरिहंत टावर गया था जहां पर टावर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले रतनलाल मीणा ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे एम्पलॉइज यूनियन बैंक आया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। बासनी थाने में दी रिपोर्ट में हाजी उमराव खां पेट्रोल पंप के पीछे मजदूर कॉलोनी निवासी हरीश वैष्णव ने पुलिस को बताया कि बासनी स्थित फिलकार्प ऑफिस के पास आया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। एयरपोर्ट थाने में दी रिपोर्ट में नेहरू कॉलोनी निवासी प्रेम कच्छवाह ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर खड़ी उसकी मारूति कार के साइलेंसर और अन्य पार्ट्स खोलकर चुरा ले गया।

सुसवाणी माता मंदिर में चोरी
जोधपुर। मंडोर रोड़ पर माताजी मंदिर में अज्ञात नकबजन सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए।
मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में मंडोर चौराहे के पास स्थित सुसवाणी माता मंदिर के पुजारी लक्ष्मण वैष्णव ने पुलिस को बताया कि 26 फरवरी की सुबह के समय अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर परिसर में घुसकर माताजी के पहने सोने चांदी के जेवरात और पूजा का सामान चुरा लिया। इसी प्रकार जोधपुर डिस्कॉम के लूणी में तैनात कनिष्ठ अभियंता सुशील सिंह ने पुलिस को बताया कि सतलाना क्षेत्र में से निकली थ्री फेज की बिजली की लाइन के करीब ढाई किलोमीटर के बिजली के तार काटकर अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए।

बदमाश ने नाबालिग से मोबाइल लूटा
जोधपुर। रातानाडा क्षेत्र में आए एक नाबालिग का मोबाइल अज्ञात बदमाश झपटा मारकर छीनकर ले भागा।
रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में खत्रियों का निचला बास बाड़मेर निवासी गौतम खत्री ने पुलिस कोबताया कि 25 फरवरी की शाम के समय वह टीएफसी कैफे के सामने पीडब्ल्यूडी चौराहे के पास जा रहा था इसी दौरान अज्ञात बदमाश उसका मोबाइल फोन झपटा मारकर छीनकर ले भागे।

विद्युत कनेक्शन काटने गए कर्मचारियों से मारपीट
जोधपुर। बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटने गए डिस्कॉम कर्मियों के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा चाखू थाने में दर्ज कराया गया है।
चाखू थाने में दी रिपोर्ट में 33/11 केवी सब स्टेशन जांबा के हैल्पर रप्रथम लालाराम ने बताया कि 27 फरवरी को वह मय स्टाफ मोटाई गांव में गया था जहां पर भंवरलाल और करीब एक दर्जन लोगों के बकाया बिल होने के कारण कनेक्शन कांटने थे लेकिन मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने एक राय होकर डिस्कॉम स्टाफ के साथ मारपीट की और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *