जयपुर, 12 अक्टूबर (ब्यूरो): राजधानी के नॉर्थ जिले में सक्रिय आठ अपराधियों को तड़ीपार किया है। पुलिस इस वर्ष इकत्तीस बदमाशें को जिला बदर कर चुकी है। तड़ीपार किए बदमाशों को उनके इलाके में संबंधित थाने में हाजिरी देनी होगी। डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी के अनुसार सक्रिय बदमाश नोमान, इकबाल, शाहनवाज, बबलू, सागर गुर्जर, मोहम्मद, उद्दाराम सैनी और राशीद खान को तड़ीपार किया है। सभी अपराधी बिना अनुमति के तड़ीपार की अवधि में इलाके में प्रवेश नहीं करेंगे।
मादक पदार्थ तस्कर काबू, डेढ़ लाख रुपए बरामद
जयपुर, 12 अक्टूबर (ब्यूरो): करधनी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नशा और बिक्री के करीब डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर तस्करों का नेटवर्क खंगाल रही है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार गिरफ्तार बदमाश नरेन्द्र राड (23) निवासी गांव चककुली खाचरियावास दांतारामगढ़ सीकर और पिंटू कुमार बाज्या (19) गांव नयाबास दांतारामगढ़ सीकर का रहने वाला है। मादक पदार्थ तस्करों से 8 ग्राम 48 मिलीग्राम स्मैक और 1 लाख 14 हजार 480 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
2023-10-12