मसूदा, 2 मार्च (ब्यूरो): उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में पिछले कुछ समय से पेंथर की चहलकदमी देखी जा रही है। साथ ही पिछले कुछ दिनों में एक पेंथर व एक शावक की मौत होने पेंथर के शावक मिलने से क्षेत्र में पेंथर की कुछ संख्या में होने की संभावना बढ़ रही है।
वन विभाग के पास नहीं साधन:
मसूदा के ग्राम उत्तमी मे पिछले दिनों पेंथर का शावक होने की जानकारी मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन वनकर्मियो के पास शावक को पकडऩे के लिए आवश्यक साधन नहीं होने से पैंथर को पकड़ा नहीं जा रहा है। वनकर्मियो ने ब्यावर विभाग में सूचना दी थीं कुछ समय पूर्व भी शिवपुरा घाटा के ग्राम मैदा का बाडिय़ा में भी बकरियों व गाय के बछड़े का शिकार कर दिया था। ग्राम पंचायत नाडी में भी बुधवार देर रात दो बकरियों का शिकार बना लिया। क्षेत्र में लगातार पैंथर के बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है वन विभाग की ओर से कोई ठोस उपाय नहीं होने से आए दिन मवेशियों को पैंथर मौत के घाट उतार रहे है, पेंथर लगातार आबादी क्षेत्र में भी घुसकर जानवरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडऩे की मांग की है।