भारत में डिजिटल बदलावों के लिए भारत के साथ काम करेगा Google
PM Modi और गूगल CEO के बीच इस बैठक को लेकर सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि AI एक्शन समिट के लिए पेरिस में PM नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। हम दोनों ने AI के भारत में लाए जाने वाले अवसरों और भारत के डिजिटल बदलाव पर मिलकर काम करने के तरीकों पर बातचीत की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में भारत-फ्रांस CEO फोरम को संबोधित किया था और कहा कि था कि ये फोरम आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत और फ्रांस के कारोबारी नेता प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कारोबारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ये भारत और फ्रांस के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों का संगम है।
AI से नौकरी जाने का डर नहीं
AI को लेकर पीएम मोदी ने पहले ही भारत का विजन दुनिया के सामने रख दिया है। AI समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया था कि AI कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। AI से डरने की जरूरत नहीं है, इससे नौकरियां नहीं जाएंगी बल्कि और नए तरीकों की नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया से AI के लिए संसाधनों और प्रतिभा को एक साथ लाने की अपील भी की है।