सांसद किरोड़ी मीणा की हालत स्थिर,परिजनों की मांग-दिल्ली शिफ्ट किया जाए

Share:-


जयपुर,13 मार्च (ब्यूरो): सामोद थाना पुलिस से आमना-सामना होने के बाद बिगड़ी राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा की हालत सोमवार को भी स्थिर बनी हुइ है और एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। वहीं सांसद के परिजनों का कहना है कि उनकी सेहत में फिलहाल कोई सुधार नहीं आया है, उन्हें अब भी चक्कर आने के साथ-साथ उल्टी भी हो रही है। साथ ही उनके शरीर के बाएं हिस्से में भी कमजोरी महसूस हो रही है।

मीणा की तीमारदारी में लगे परिजनों ने बताया कि वे एसएमएस अस्पताल के इलाज से असंतुष्ट हैं, ऐसे में उनको दिल्ली रैफर किया जाए। उनकी अब तक दो बार एमआरआई करवाई गई है। इसके अलावा सीटी हेड, सीटी स्पाइन, सीटी चेस्ट, एमआर एंजियोग्राफी भी करवाई गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा के निर्देशन में मेडिकल बोर्ड बारीकी से उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं आज सुबह सांसद से मुलाकात के लिए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे। मंत्री ने किरोड़ी लाल की सेहत की जानकारी ली। इसके साथ ही टोडाभीम विधायक पृथ्वी राज मीणा ने भी हाल पूछे हैं।

इन्होंने भी पूछे हैं हालचाल
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायकों समेत करीब एक दर्जन कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल जाकर किरोड़ी मीणा से मुलाकात की है। इनमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थक नेताओं में मंत्री मुरारी लाल मीणा, विधायक चाकसू वेद प्रकाश सोलंकी, लाखन सिंह, गजराज खटाना, नमो नारायण मीणा ने भी सांसद से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। वहीं, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सीकर सांसद सुमेधानंद, भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह समेत अन्य कई नेता अस्पताल जाकर हाल-चाल जान चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *