240W सुपरवूक चार्जिंग टेक्नीक वाला रियलमी GT3 अनवील:30 सेकेंड चार्ज करने पर 2 घंटे कर सकेंगे कॉलिंग, कीमत 54 हजार रुपए से शुरू
स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में टेक कंपनी रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT3 पेश कर दिया है। इस 5G स्मार्टफोन को 240वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नीक के साथ ग्लोबल मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इसे 240W सूपरवूक चार्ज नाम दिया है। इस चार्जिंग पावर से फोन की बैटरी को सिर्फ 4 मिनिट में 0-50% और 9 मिनिट 30 सेकेंड में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है। यही नहीं फोन को सिर्फ 30 सेकेंड चार्ज करने पर 2 घंटे कॉलिंग की जा सकती है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4,600 mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन पल्स वाइट और बूस्टर ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
रियलमी GT3 240W प्राइस
कंपनी ने स्मार्टफोन को 5 वैरिएंट्स में पेश किया है। इनमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज शामिल है। फोन की शुरुआती कीमत $649 (करीब 53,500 रुपए) है। अन्य वैरिएंट्स के प्राइस कंपनी बाद में बताएगी।रियलमी GT3 240W स्पेसिफिकेशन
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : स्मार्टफोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। हैवी टास्क और गेमिंग के दौरान फोन को कूल रखने के लिए इसे स्टेनलेस स्टील वैपर कूलिंग सिस्टम मैक्स 2.0 मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रियलमी UI 4.0 इंटरफेस सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है।
कैमरा : रियलमी GT3 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS फीचर से लैस 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP माइक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
डिस्प्ले : स्मार्टफोन में 2772 x 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की लार्ज 1.5K डिस्प्ले दी गई है। OLED पैनल पर बनी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले पर 1500Hz टच सेंपलिंग रेट, 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर्स सपोर्ट और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.85 X 75.75 X 8.9mm है और वैट 199 ग्राम है।