स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, चार युवतियों सहित 8 गिरफ्तार, संदिग्ध सामान भी बरामद

Share:-

जोधपुर। जिले के फलोदी थाना क्षेत्र डीएसपी रामकरणसिंह मलिंडा के नेतृत्व में ुलिस ने बीकानेर रोड पर स्थित लवली स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार में संलिप्त चार युवतियों सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया। इनमें स्पा संचालक, उसका मैनेजर, दो ग्राहक और देह व्यापार के लिए सेंटर पर आई चार युवतियां शामिल हैं।
डीएसपी रामकरणसिंह मलिंडा ने बताया कि कई दिनों से उन्हें इस स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं। कल रात सीआई राकेश ख्यालिया के साथ एक टीम का गठन कर बोगस ग्राहक भेजकर सूचना पुख्ता की गई और सूचना सही पाए जाने पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर से देह व्यापार के लिए आईं चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं स्पा सेंटर के संचालक संदीप मेघवाल और मैनेजर घनश्याम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा देह व्यापार के लिए वहां आए हाफिजउल्ला और पेंप सिंह को गिरफ्तार किया गया। ग्राहक कमरों में अद्र्धनग्न अवस्था में मिले। कमरों से काफी संख्या में संदिग्ध सामान भी बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *