-मंत्री धारीवाल बोले-एक हजार को बुलाते हैं दो हजार आ जाते है
-प्रश्नकाल में मंत्रियों के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखा सदन
जयपुर, 16 मार्च (ब्यूरो): विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान छबड़ा दंगे के आरोपियों के मुख्यमंत्री निवास की रोजा इफ्तार पार्टी में पहुंचने के बारे में पूछे गए सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने अजीब जवाब दिया। उन्होंने कहा कि रोजा इफ्तार मुख्यमंत्री आवास पर हर साल होता है। उसमें कई लोगों को इनवाइट किया जाता है, लेकिन हमेशा से यह देखने में आता है कि 1000 आदमी बुलाए जाते हैं और 2000 पहुंच जाते हैं। ऐसे में कहां तक देखें। फिर भी यदि उसका इनविटेशन सीएमओ के यहां से जारी हुआ है, तो विधायक प्रस्तुत कर दें।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने 11 अप्रैल 2021 को छबड़ा में हुए दंगे और उसके आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी सवाल सदन में पूछा तो मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि आगजनी और लूटपाट की घटनाओं के दर्ज कुल 24 प्रकरणों में से 22 प्रकरण नागरिकों द्वारा तथा दो प्रकरण थानाधिकारियों द्वारा दर्ज कराए गए थे। इन प्रकरणों की शुरुआती तफ्तीश में 152 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान के बाद इसमें 137 व्यक्तियों के नाम और जोड़े गए। इस प्रकार इन सभी 289 व्यक्तियों के विरुद्ध जांच शुरू की गई। इनमें से 204 दोषी पाए गए तथा 85 व्यक्तियों को दोषी नहीं माना गया। दोषियों में से 116 को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 65 आरोपियों ने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली तथा 23 की गिरफ्तारी प्रक्रियाधीन है। वैसे भी गिरफ्तारी में टाइम तो लगता ही है।
इस जवाब पर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने पूछा कि छबड़ा में दंगे के आरोपी मुख्यमंत्री के रोजा इफ्तार में कैसे पहुंचे, जबकि बिना कलेक्टर की परमिशन के कोई आदमी मुख्यमंत्री आवास पर हो रहे कार्यक्रम में नहीं जा सकता। इनके नाम कलक्टर भेजता है और ऐसा व्यक्ति बिना जमानत के उस कार्यक्रम में कैसे पहुंचा? इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि रोजा इफ्तार मुख्यमंत्री आवास पर हर साल होता है। उसमें कई लोगों को इनवाइट किया जाता है, लेकिन हमेशा से यह देखने में आता है कि 1000 आदमी बुलाए जाते हैं और 2000 पहुंच जाते हैं। यदि उसका इनविटेशन सीएमओ के यहां से जारी हुआ है, तो आप बताएं। इस मामले में कुछ हंगामे की स्थिति बनी तो स्पीकर सीपी जोशी ने कहा इस पर बहस नहीं हो सकती और अगला सवाल पुकार लिया।
2023-03-17