जोधपुर। किसानों की परेशानी गुरुवार से फिर बढ़ सकती है। मौसम विभाग की ओर से कल से फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट जारी होने से मौसम में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि के आसार हैं।
मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान के 60 फीसदी से ज्यादा क्षेत्र में 18 मार्च तक अच्छी बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर ओले की गिरने की चेतावनी जारी की है। आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया वर्तमान में जो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है, वह कमजोर है। अब एक नया (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होना शुरू होगा। यह काफी प्रभावशाली रहने की उम्मीद है। अगले तीन दिन के लिए भी राजस्थान के कई शहरों के लिए विभाग ने हल्की से तेज बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विशेषज्ञों ने इस सिस्टम का असर 19 मार्च तक राजस्थान में रहने की संभावना जताई है। पाकिस्तान में बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान में बदले मौसम का कारण बताया जा रहा है। इसी तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सीमा के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान में कराची के आसपास एक भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन सिस्टम के कारण राजस्थान, गुजरात, एमपी, महाराष्ट्र में अरब सागर से मॉइश्चर मिल रहा है। इन सिस्टम के कारण भारत के कई राज्यों में आज से वेदर एक्टिविटी शुरू होगी।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर 19 मार्च तक राजस्थान में रहने की संभावना है। 16 से 18 मार्च तक इस सिस्टम से राजस्थान के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कई स्थानों पर ओले गिर सकते है। वहीं राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में तेज स्पीड से हवाएं भी चल सकती है।
2023-03-15