मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बनाया: ओवैसी,राजस्थान विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी

Share:-

एआईएमआईएम मुस्लिम कार्ड के जरिये राजस्थान विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी में

जोधपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मुस्लिम कार्ड खेलते हुए मुस्लिमों की पीड़ा को सामने लाकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सिर्फ वोट डालने का काम किया करता है, दूसरी जातियों की तरह राजनीति में अपना वजूद बनाने का प्रयास नहीं करता। मुस्लिमों को सेकुलरिज्म का कुली बना दिया है। चुनाव आते हैं, सिर्फ तब वे याद आते हैं। यह बात उन्होंने आज यहां जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मीडिया से कही। एयरपोर्ट पर ओवैसी का मुस्लिम समाज के लोग और एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाली है। हालांकि दो विधानसभा सीटों में से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, यह उन्होंने नहीं कहा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुस्लिमों की स्थिति पर रिपोर्ट बनाने का काम एक विशेषज्ञ समिति को दिया है। करीब एक महीने में वह रिपोर्ट सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम इश्यू सिर्फ चुनाव से पहले बनता है। हर बार मुस्लिम ठगे जाते हैं और चुनाव के बाद उन्हें भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी इस स्थिति के लिए खुद मुस्लिम और वे पार्टियां जिम्मेदार हैं, जिनको मुस्लिमों ने वोट दिया। जिन को वोट दिया, उन्होंने बर्बाद कर दिया।
राजस्थान में मैच फिक्सिंग
राजस्थान में एक चुनाव में कांग्रेस की जीत और अगले चुनाव में भाजपा की जीत पर ओवैसी ने कहा कि यही तो मैच फिक्सिंग है। एक बार तुम जीत जाओ एक बार हम। इसमें अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि वह मारवाड़ दौरे पर हैं, यहां अपने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए यह दौरा किया जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा के अलावा अन्य किसी पार्टी से गठबंधन करने की बात पर उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है और आगे देखेंगे। उनका लक्ष्य किसी भी पार्टी के खिलाफ लडऩा नहीं, बल्कि अपनी पार्टी के कैंडिडेट को जिताना है। जनसंपर्क के लिए सीएम के गृह क्षेत्र को ही चुनने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि जनसंपर्क करना बुरी बात नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी दौरा किया था। गुजरात में भी जाकर चुनाव लड़ा। जनसंपर्क के दौरान वो हर वोटर्स, हर वर्ग से मिल रहे हैं। बीजेपी की बी टीम बताने पर कहा पॉलिटिकल लीडरशिप के लिए को काम करते हैं, वो इनको पसंद नहीं आता है। उनको लगता है कि बरसों से इन्होंने जो लोगों की आंसुओं, उम्मीदों और उनकी जिंदगियों को बर्बाद करने का काम किया। उनको लगता है वो जमीन हिल रही है। इसलिए हम उनकी जमीन हम अब हिलाकर छोड़ेंगे। मोदी सरकार को लेकर कहा इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय का 40 प्रतिशत बजट कम कर दिया है। उन्होंने प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप बंद कर दी। बजट बताता है कि आप सबका साथ सबका विकास कैसे कर रहे हैं।

बंबा मौहल्ला में किया जनसंपर्क
ओवैसी एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल बंबा मौहल्ला पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। लोगों ने उन्हेंं फूलमालाओं से लाद दिया। इस दौरान उन्होंने मौहल्ले में जनसंपर्क किया और समाज के मौजिज लोगों से चुनाव को लेकर चर्चा की। प्रदेश प्रवक्ता जावेद अली खान ने बताया कि पार्टी चीफ ओवैसी जोधपुर दौरे के बाद बाड़मेर जिले के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को इंडो-पाक बॉर्डर के पास शिव विधानसभा क्षेत्र के गांव गागरिया में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा में करीब 50 हजार लोगों के जुटने का दावा किया गया है। जनसभा में पार्टी अध्यक्ष, सांसद, विधायक शामिल होंगे। साथ ही कांग्रेस, आरएलपी पार्टी छोड़ चुके पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल भी इस सभा में शामिल होंगे।
औवेसी के झांसे में नहीं आएगी जनता: कांग्रेस
कांग्रेस नेता डॉ.अजय त्रिवेदी ने औवेसी के दौरे पर कहा कि ओवेसी सिर्फ कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कार्य योजना बनाने जोधपुर आए हैं, ओवेसी की पार्टी एवं औवेसी के झांसे में जोधपुर की अवाम आने वाली नहीं है। औवेसी ने राजस्थान राज्य की तुलना तेलंगाना से करते हुए बताया कि राजस्थान राज्य में मुस्लिम जनसंख्या ज्यादा है किन्तु आंकड़ों का जाल फैलाने वाले औवेसी को यह बताना भी जरूरी है कि साढ़े तीन करोड़ जनसंख्या वाले तेलंगाना में 12.5 फीसदी आबादी मुस्लिम की है जबकि राजस्थान राज्य की साढ़े छह करोड़ की आबादी में मुस्लिम जनसंख्या 9 प्रतिशत है। इस आशय से तेलंगाना से राजस्थान की जनसंख्या की तुलना ही औवेसी की अदूरदर्शिता है एवं वो आंकड़ो के जाल से यहां भरम फैलाने आये हैं जिसमें उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा। कांग्रेस नेता डॉ.अजय त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत अत्यंत संवेदन शील मुख्यमन्त्री है एवं अपने अवाम के प्रति सदैव चिंतित है अत: राज्य में और खासकर जोधपुर में ओवेसी की दाल गलने वाली नहीं है। डॉ.त्रिवेदी ने कहा है कि ओवेसी की पार्टी भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है एवं इसी उद्देश्य से कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए वे जोधपुर में प्रयास कर रहे हैं जिसमें उनको असफलता ही मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *