जोधपुर NEWS : किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की,पूर्व मंगेतर पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज

Share:-

जोधपुर। रातानाडा थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पूर्व मंगेतर पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया कि रातानाडा सब्जी मंडी स्थित प्रताप कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी 17 साल की पोती 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। वह फोन पर इंस्टाग्राम आईडी भी चलाती थी। उसके मनोहर प्रजापत नाम के एक शख्स के साथ पूर्व में सगाई हो रखी थी। सगाई किसी कारणवश टूट गई। इसके बाद मनोहर ने पूर्व मंगेतर की एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना डाली। फिर उस पर अपनी आईडी से मैसेज करने के साथ किशोरी के ममेरे भाई को भी गलत मैसेज भेजे। इससे परेशान किशोरी अवसाद में आ गई और उसने शुक्रवार को अपने घर की दूसरी मंजिल में जाकर चुन्नी से फंदा लगा लिया। घरवालों को इसका पता चलने पर तत्काल फंदे से उतारकर एमजीएच लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। एसआई भंवरसिंह ने बताया कि इस बारे में मृतका के दादा ने मनोहर नाम के शख्स पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का केस दर्ज करवाया है। मनोहर सीकर में नीट की तैयारी कर रहा है। फिलहाल मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *