जयपुर, 14 मार्च (ब्यूरो): भरतपुर के घाटमिका में जुनैद व नासिर हत्याकांड के विरोध में और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग व मुआवजा मामले में किए गए दोहरे मापदंड व अन्य मुद्दों को लेकर संयुक्त जन आंदोलन राजस्थान के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें घाटमिका मामले में राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया गया। वहीं तय किया गया कि पीडि़त परिवारों को जब तक न्याय नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।
जन आंदोलन कोर कमेटी के सदस्य एवं मुस्लिम प्रोग्रेसिव फेडरेशन के कन्वीनर अब्दुल सलाम जौहर के अनुसार बैठक में तय किया गया कि घाटमिका सहित अन्य जन मुद्दों को लेकर सर्व समाज के लोग आंदोलन करेंगे।
जौहर बोले-सरकार द्वारा जुनैद व नासिर के परिवार वालों को मुआवजा देने में राज्य सरकार द्वारा दोहरा मापदंड अपनाया गया है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुरजोर मांग की है की पीडि़त परिवारों को कम से कम 51-51 लाख रुपए, परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा, परिवार की सुरक्षा व दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित की जाए। वहीं इस मामले में फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए एवं एक न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति की जाकर पुख्ता व शीघ्र कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।