जयपुर, (ब्यूरो): जलदाय मंत्री एवं डॉ. महेश जोशी ने गोविंददेव जी मंदिर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के प्रति प्रसन्नता जताते हुए आभार व्यक्त किया है। मंत्री जोशी बोले-जयपुर सहित देश-प्रदेश के करोड़ों भक्तों के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर को उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने रिप्लाई में की हैं। वहीं गोविंद कॉरिडोर निर्माण के लिए बजट में 100 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। डॉ. जोशी बोले-इस घोषणा से गोविंद के भक्तों में हर्ष और उल्लास की लहर है। साथ ही गोविंद कॉरिडोर बनने से गुलाबी नगर में पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे। मंत्री जोशी ने इस अहम घोषणा के बाद गोविंददेव जी के दर पर हाजिरी दी और गोविंद से प्रार्थना है कि यह कार्य जल्द और निर्विघ्न पूर्ण हो।
2023-03-19