जयपुर, 16 मार्च (ब्यूरो): राज्य विधानसभा में भाजपा सदस्य कालीचरण सराफ ने गुरुवार को ध्यानाकर्षण के माध्यम से मालवीय नगर क्षेत्र के 5 सेक्टरों से निकलने वाले खुले नाले को ढकने की मांग की। सराफ ने कहा कि सरस डेयरी का अपशिष्ट इस नाले में डाला जाता है। इसकी दुर्गंध से जनता परेशान है। लोगों जनता की मांग है कि यह अपशिष्ट नाले में नहीं डाला जाए। इसके अलावा सराफ ने नाले की बाउंड्री का पुनर्निर्माण कर नाले को ढंकने की मांग की। इसके जवाब में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मालवीय नगर का यह नाला सेक्टर 5, सेक्टर 6, सेक्टर 2, सेक्टर 12 और सेक्टर 14 से होकर निकलता है, जिसकी लंबाई लगभग 16 सौ मीटर और चौ?ाई है 24 से 32 मीटर है, लिहाजा इतने ब?े नाले को ढका नहीं जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरस डेयरी के दूध परिशोधन का अपशिष्ट जो नाले में डाला जाता है वह पूरी तरह ट्रीटमेंट के बाद ही डाला जाता है। मंत्री ने कहा कि कुछ मकान जो नाले के सहारे बने हुए हैं, उनका सीवर अपशिष्ट नाले में डाले जाने की शिकायत पर उनके खिलाफ नोटिस देकर कार्यवाही की जाती है।
मुझे पत्थर खाने का शौक नहीं
सराफ ने कहा कि मंत्री बड़े चतुर हैं और बड़ी चतुराई से जवाब देकर जनता की परेशानियों से पीछा छुड़ाने का प्रयास किया है। नाले में सीवर डालने वाले एक भी व्यक्ति को आज तक नोटिस नहीं दिया गया। इस पर मंत्री ने प्रत्युत्तर में कहा कि मैं आपके साथ आपके वार्ड में जा तो नहीं सकता, क्योंकि मुझे पत्थर खाने का शौक नहीं है। बदले में विधायक ने कहा कि आप सदन में गलत जानकारी तो नहीं दें।
2023-03-17