एसीबी की कार्रवाई, उपस्थिति पूरी दिखाने, समेत कई कार्यों के एवज रिश्वत लेते पकड़े गए बी.एड. कॉलेज की प्राचार्य एवं व्याख्याता

Share:-

झालावाड़ में बी.एड. कॉलेज की प्राचार्य एवं व्याख्याता 5 हजार रूपयेरिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
झालावाड़ 28 फरवरी, मंगलवार ओमप्रकाश शर्मा । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुये डॉ. गायत्री खण्डेलवाल प्राचार्या एवं मोहम्मद अजीज व्याख्याता हिंदी, डॉ. जाकिर हुसैन एम.एम.टी.टी. कॉलेज, झालावाड़ कोपरिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी कॉलेज में उपस्थिति पूरी दिखाने, बोर्ड परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी भिजवाने व इंटरनशीप का लेटर जारी करने की एवज में डॉ. गायत्री खण्डेलवाल प्राचार्या एवं मोहम्मद अजीज व्याख्याता हिंदी, डॉ. जाकिर हुसैन एम. एम. टी. टी. कॉलेज, झालावाड़ द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन तथा एसीबी की झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज रमेशचन्द्र आर्य पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये डॉ. गायत्री खण्डेलवाल पुत्री धनश्याम महाजन निवासी मामा भांजा चौराहा, लक्ष्मी मिष्टान्न भण्डार के सामने झालावाड़ हाल प्राचार्या डॉ. जाकिर हुसैन एम.एम.टी.टी. कॉलेज, झालावाड एवं मोहम्मद अजीज पुत्र मोहम्मद आजम पायगा मोहल्ला, झालावाड़ हाल व्याख्याता हिंदी, डॉ. जाकिर हुसैन एम.एम.टी.टी. कॉलेज, झालावाड़ को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक, हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं वाट्सएप हैल्पलाईन नं. 94135–02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *