उदयपुर, 10 मार्च (ब्यूरो)। जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र के मोथली गांव में कार से टकराने के बाद एक बाइक में आग लग गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर रात की है। मोथली गांव में खेरवाड़ा की ओर से आ रही कार से बाइक की भिडंत इतनी तेजी से हुई कि घर्षण से बाइक ने आग पकड़ ली। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल होने के साथ आग में घिर गए थे। लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान कनबई के मेघवाल बस्ती निवासी एमिल पुत्र विक्टर गमेती और भोमटावाड़ा निवासी आशीष पुत्र सूरजमल खराड़ी के रूप में हुई है। उनके परिजनों का कहना है कि दोनों भोमटावाड़ा गांव से खेरवाड़ा जा रहे थे और इसी दौरान मोथली गांव में उनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई थी। शुक्रवार सुबह खेरवाड़ा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके शव परिजनों के हवाले कर दिए गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो हादसे के बाद घटनास्थल पर ही कार छोड़ भागा था।
2023-03-10