जोधपुर। ओल्ड कैंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंदिर ट्रस्ट के ब्रह्मलीन महंत और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय सचिव शिवचेतन गिरी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि पर बरसी महोत्सव का आज सुबह पं. रामकुमार दवे, अनुसूईया गोस्वामी एवं उनके सहयोगियों द्वारा अखंड रामायण पाठ वाचन से आगाज हुआ।
मंदिर प्रवक्ता शशिकांत तिवाड़ी ने बताया कि मंदिर के गादीपति महंत और संस्थापक श्रीधरगिरी महाराज के सान्निध्य में मंदिर ट्रस्ट, मंदिर सत्संग समिति और भक्तगणों की ओर से बरसी महोत्सव मनाया जा रहा है। रामायण पाठ के मौके पर मंदिर सत्संग समिति सदस्य शशिलता शर्मा, पंकज जांगिड़, चंद्रकला गौड़, मंजू डागा, मंजू प्रजापति, तारासिंह कच्छवाह, प्रियंका बोराणा, दिव्यांशु बोराणा, सागर, विनोद सुराणा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहें।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ बजे रामायण पाठ की पूर्णारती के पश्चात सुबह नौ बजे से अखंड खड़ी सप्ताह शुरू होगा जिसमें विभिन्न भजन मंडलियों और प्रतिदिन रात आठ बजे से नामचीन कलाकारों द्वारा अनवरत संकीर्तन किया जाएगा। पांच मई को बरसी महोत्सव के तहत सुबह छह बजे समाधि पूजन, आठ बजे खड़ी सप्ताह की पूर्णारती और तत्पश्चात शोभायात्रा एवं भंडारा (महाप्रसादी) का आयोजन होगा।
2023-04-27