आम आदमी पार्टी ने आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 29 नामों वाली दूसरी सूची जारी की। इसके पहले आप 10 नामों की एक सूची जारी कर चुकी है। आप ने मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार रात दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 29 नाम हैं। इंदौर जिले की तीन सीटें तो भोपाल की दो सीट पर प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवार के नाम घोषित किए है। इससे पहले पहली सूची में 10 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था। दूसरी सूची में भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाली पूर्व विधायक ममता मीणा को चाचौड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा के चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को टिकट देने के बाद ममता मीणा ने बगावत कर दी थी और आम आदमी पार्टी ज्वाइंन कर ली थी।
शाम को सदस्यता, रात में टिकट
आम आदमी पार्टी ने भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को प्रत्याशी बनाया है। सऊद ने सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और देररात पार्टी की सूची में उनका नाम आ गया। सउद ने निर्दलीय पार्षद के चुनाव में आरिफ अकील के भाई को चुनाव हराया था। वहीं, भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर रईशा मलिक को उम्मीदवार बनाया है।
जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत सदस्य भी प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी ने केन बेतवा लिंक परियोजना में मुआवजा दिलाने आंदोलन में शामिल अमित भटनागर को बिजावर से टिकट दिया है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य भागीरथ पटेल को छतरपुर से प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने अपने दो प्रवक्ता सिवनी मालवा से सुनील गौर और इंदौर-चार से पीयूष जोशी को भी मैदान में उतारा है।
दमोह से अभिनेत्री चाहत पांडे उम्मीदवार
पार्टी ने दमोह विधानसभा सीट से अभिनेत्री चाहत पांडे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मल्हरा से चंदा किन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया है।