आसमान साफ, तपाने लगी धूप -कल से फिर सक्रिय होगा मानसून

Share:-

जयपुर, 4 सितंबर (ब्यूरो): राज्य में मानसूनी बारिश पर ब्रेक के बाद अब तेजी से बढ़ रहे तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया है। तेज धूप के साथ ही उमस के कारण लोगों का बुरा हाल है, वहीं दिन के समय तो घरों में कूलर भी लोगों का राहत नहीं दे पा रहे हैं। इधर, मौसम विभाग ने 6 सितंबर से राज्य के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई है। इसके चलते कई स्थानों पर 6 व 7 सितंबर को हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जा सकती है।
मरूधरा में तेज धूप और गर्मी ने पसीना छुड़ा रखे हैं। अधिकतम तापमान भी 38 के पार हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो दो-दिन और इसी प्रकार की गर्मी का सामना करना पड़ेगा। तेज गर्मी से लोग परेशान हैं। सुबह से ही तेज धूप के चलते घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। हालात यह हैं कि दोपहर को तो मार्गों पर भी आवागमन कम हो जाता है। दिनभर गर्मी के बाद के बाद तडक़े कुछ राहत मिलती है। राज्य में सभी स्थानों पर तापमान 35 डिग्री से ऊपर चला गया है और कई शहरों में पारा 38 से 40 डिग्री के बीच टिका हुआ है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बुधवार एवं गुरुवार से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 8 से 15 सितंबर के दौरान भी जारी रहने की संभावना है।
इसके बाद पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 8 व 9 सितंबर से छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। सितंबर के तीसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कुछ भागों में मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *