टोंक, 15 मार्च (ब्यूरो): जिला बिल्डर्स एसोसिशन टोंक के ठेकेदारों ने मांगों को लेकर आगामी टेंडरो में भाग लेकर उनका बहिष्कार करने को लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक को ज्ञापन दिया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, कमलेश गुर्जर, रामदेव, शिवनंदन, अजय आदि ने दिए ज्ञापन में बताया कि जिला टोंक स्तरीय ठेकेदार एसोसिएशन के सभी संवेदकों से वार्ता कर कई मांगों के लिए आगामी टेण्डरों में भाग नही लेने व टेण्डरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने मांग की है कि संवेदकों के परमानेंट पंजीकरण को हर 2 वर्ष की बाध्यता को समाप्त किया जावें। सभी निर्माण कार्यो का भुगतान समय पर किया जावें । निर्माण कार्यो पर जीएसटी 12 से 18 प्रतिशत होने पर 18 जुलाई 2022 के बाद के कार्य के भुगतान पर 06 प्रतिशत अन्तर पीएमजीएसवाई योजना की तरह राशि का भुगतान भुगतान करवाया जावें । डीएलपी अवधि समाप्त होते ही संवेदकों को एसडी राशि का भुगतान में सरलीकरण किया जावें । जीडब्ल्यूएमएस की व्यवस्था को समाप्त की जावें । संवेदकों को कार्यादेश दिए जाने पर सडक़ भवन/ कार्य में जमीन आदि विवादों का निस्तारण विभागीय स्तर से सम्पादित किया जावें । समयावधि प्रकरणों में सरलीकरण किया जावें । निर्माण कार्य के दौरान एकस्ट्रा व एक्सेज आईटमों की अधिशाषी अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता के पावर बढाया जावें, ताकि समय पर कार्य हो सके अन्य की जाये। गारंटी अवधि 5 साल की जगह 3 साल की जाएं।
2023-03-15