RAJASTHAN NEWS : बीस मार्च से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

Share:-


जयपुर: प्रदेश में क्रय केन्द्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 20 मार्च से शुरू होगी। गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राज्य में प्रथम चरण में कोटा संभाग के 57 केन्द्रों पर 20 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी। शेष जिलों में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी। प्रदेश में गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है जिसका लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट पर ’गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन‘ के नाम से उपलब्ध है। पंजीकरण का कार्य 15 मार्च से शुरू हो चुका है।

खाचरियावास ने बताया कि किसान ऑनलाइन पोर्टल पर 25 जून तक प्रात: 7 से सांय 7 बजे तक स्वयं या अन्य माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड अनिवार्य है। जनआधार कार्ड में अंकित नामों से किसी भी नाम एवं जिस नाम से गिरदावरी होगी उसी के नाम से पंजीकरण मान्य होगा। पंजीकरण के दौरान किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज व बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी लगानी होगी। किसान को पोर्टल पर क्रय केन्द्र चुनने का विकल्प भी दिया गया है।
खाचरियावास ने बताया कि पंजीकरण करवाने के बाद तुलाई का दिन व खरीद की मात्रा संबंधित केन्द्र पर लाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना भेजी जाएगी। यदि किसान किसी कारण से निर्धारित दिनांक को क्रय केन्द्र नहीं पहुंचता है तो वह आगामी 10 दिन के अंदर अपनी फसल कभी भी तुलवा सकता है। तुलाई के बाद रसीद की एक प्रति किसान को भी दी जाएगी। किसी भी तकनीकी परेशानी होने पर वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *