बाड़मेर में किसानों के फसल बीमा विसंगतियों पर विरोध के मद्देनजर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी ने बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में बीमा कंपनी के अधिकारियों की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बैठक ली। जिसमें कुल 540 करोड़ रुपए किसानों के खातों में जमा कराने के निर्देश दिए गए।