मदनगंज किशनगढ़, 2 मार्च : निकटवर्ती गेगल थाना पुलिस ने मोबाइल टावर पर चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग में शामिल कंपनी के फील्ड मैनेजर, वेंडर और सप्लायर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए पुलिस इन पांचों आरोपियो तक पहुंची है। पकड़े गए आरोपी वारदात करने से पूर्व जगह-जगह मोबाइल टावर की लोकेशन और आसपास की लोकेशन की रेकी करते थे। उसके बाद योजना बनाकर आधी रात वारदात को अंजाम देते थे। चुराया गया माल पार्सल में पैक कर रोडवेज बसों के जरिए सप्लायर तक पहुंचाते थे।
जानकारी के अनुसार इस मामले में मदार के जेपी नगर नाका निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र प्यार सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वीरेंद्र सिंह आरएस सिक्योरिटी सुपरवाइजर इंडस टावर कंपनी का सिक्योरिटी इंचार्ज है। रिपोर्ट में बताया कि 15 फरवरी को रात्रि के समय टावर कंपनी की रीको एरिया गेगल साइट पर अज्ञात चोर टावर पर चढक़र टावर के उपकरणों को काट कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान यह बात सामने आई की चोर टावरों के सिस्टम की जानकार हैं।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे शातिर
इसके बाद आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक टाटा कार दिखी, कार के रूट व उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाकर आरोपियों के संबंध में पुख्ता सुराग प्राप्त किए। पुलिस ने पुराने पेट्रोल पंप के पीछे देवरा बासेली पुष्कर निवासी सेठ मल और सेठू पुत्र रामस्वरूप, शुभम भाटी पुत्र मोहनलाल भाटी, सोनू भाटी पुत्र कैलाश भाटी, आशीष भाटी पुत्र नेमीचंद भाटी और शिव वाटिका कालवाड रोड गोविंदपुरा जयपुर निवासी भागीरथ मल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया।
कंपनी का फील्ड मैनेजर भी षडय़ंत्र में शामिल
सेठ मल तथा शुभम से पूछताछ की गई तो उन्होंने कंपनियों में ही काम करने वाले फील्ड मैनेजर व वेंडर के साथ षड्यंत्र रच कर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के माल की खरीद की रचना रचने वाले टावर कंपनी के फील्ड मैनेजर विजयनगर निवासी भाग्य कुमार पुत्र पूर्णमल रेगर, उत्तर प्रदेश के खुशीनगर हाल जयपुर के सोडाला निवासी नवीन पुत्र यशवंत सिंह राजपूत और जयपुर के जगतपुरा निवासी आलोक पुत्र महावीर खाती को जयपुर से दबोचा लिया। आरोपियों की ओर से टावर की मशीनों को बेचकर कमीशन के तौर पर प्राप्त की गई अवैध राशि तथा घटना में प्रयुक्त वाहन व ओजारों को जप्त किया गया है।
फोटो 2अजमेर6
अजमेर: पुलिस गिरफ्त में मोबाइल टावर से बैटरियां चुराने वाले गिरोह के सदस्य