जोधपुर। बरकतुल्ला खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद अब शनिवार से दो दिवसीय सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेला जाएगा जिसमें फिल्मी सितारे क्रिकेट के हूनर का जलवा दिखाएंगे। एच एंड के इनोवेशन के तत्वावधान में दो दिनों में कुल चार मैच खेले जाएंगे। इन मैचों में भाग लेने के लिए यहां फिल्मी कलाकारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को दोपहर भोजपुरी दबंग्स टीम जोधपुर पहुंच गई है। भोजपुरी दबंग्स टीम के कप्तान मनोज तिवारी व उपकप्तान दिनेश लाल यादव सहित कई खिलाड़ी यहां पहुंच गए है। जोधपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मुंबई हीरोज के एमडी विकास प्रकाश कपूर तथा एच एंड के इनोवेशंस के एमडी रणजीत वर्मा ने बताया कि पहले दो मैच शनिवार को होंगे तथा शेष दो मैच रविवार को खेले जाएंगे। दोनों मैच की एक ही टिकट पर देखे जाएंगे। लीग में रितेश देशमुख मुम्बई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे। सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी दबंग्स, सुदीप किच्चा कर्नाटक बुलडोजर्स, नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी तेलुगु वॉरियर्स, जीशू सेन गुप्ता, बंगाल टाईगर्स और आर्य चैन्नई राहिनोज के कप्तान होंगे। इस दौरान देश भर से सौ से ज्यादा फिल्मी सितारे जोधपुर में रहेेंगे। सोहेल खान, रितेश देशमुख, आफदाब शिवदासानी, वत्सल सेठ, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, मनोज तिवारी, जीसूसेन गुप्ता, शरद केलकर, नवराज हंस, निरहुआ, सुधीर बाबू, निखिल सिद्वार्थ,देव उदय और इन्द्रीश जैसे अलग-अलग भाषाओं के दिग्गज फिल्मी सितारे अपनी अपनी टीमों में खेलते नजर आएंगे।
इन टीमों के बीच होंगे मैच
पहला मैच शनिवार को दोपहर ढाई बजे केरला स्टाईकर्स व भोजपुरी दबंग टीम और दूसरा मैच शनिवार शाम सात बजे पंजाब द शेर व कर्नाटका बुलडोजर टीमों के बीच खेला जाएगा। रविवार को दोपहर ढाई बजे चैन्नई राहिनोज व तुलुगु वॉरियर्स के बीच और दूसरा मैच शाम सात बजे से बंगाल टाईगर्स और मुंबई हीरोज के बीच खेला जाएगा।
2003 में हुई थी शुरुआत
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत फिल्म जगत के सितारों को क्रिकेट मैदान पर उतारने के साथ ही 2003 में हुई थी। 2010 में यह औपचारिक तौर पर टी-20 फॉर्मेट को अपनाकर प्रचलित हुआ। इसमें आठ अलग-अलग टीमें हिस्सा लेती हैं और आईपीएल की तर्ज पर ही इसके फ्रेंचाइजी ऑनर भी हैं। इस क्रिकेट लीग में सोनू सूद, रितेश देशमुख, सोहेल खान साउथ के कई सुपरस्टार जुड़े हुए हैं। इसमें बंगाल, भोजपुरी दबंग, मुंबई हीरोज, चेन्नई, कर्नाटक, पंजाब और तेलुगु वॉरियर्स की कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।