सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट का सेमिनार व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Share:-

अजमेर : उत्तर पश्चिम रेलवे कारखाना समूह की कर्मचारी हित निधि समिति के तत्वावधान में शनिवार को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेमीनार एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबंधक यूनिट सहित अधिकारियों, महिला कर्मचारियों व ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना रघुवीर सिंह चारण ने की। सेमीनार में मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक कुमार अबरोल एवं विशिष्ट अतिथि उपमुख्य विद्युत इंजीनियर स्वाती जैन व निर्णायक आभा गांधी का उपमुख्य कार्मिक अधिकारी (का) व स.का.अधिकारी लोको व कैरिज ने स्वागत किया व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। सरस्वती की वन्दना के साथ सेमीनार की शुरूआत की गई। इस सेमिनार व पुस्कार वितरण समारोह में अजमेर कारखाना समूह की लगभग 150 महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उप मुख्य कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी। समारोह में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाली करीब पचास महिला कार्मचारियों को मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक कुमार अबरोल, अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत किया। समारोह में 10वीं व 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसका महिला कर्मचारियों ने लुत्फ उठाया। इस अवसर पर वन्दना चौबे ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *