सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक लोकगीत,गिरफ्तार 5 जनों में शामिल 2 से जयपुर में पूछताछ

Share:-

-दौसा से गिरफ्तार 5 जनों में शामिल 2 से जयपुर में पूछताछ
जयपुर,14 मार्च (ब्यूरो): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आपत्तिजनक लोकगीत और अन्य टिप्पणी अपलोड करने वाले पांच जनों को दौसा से गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल दो आरोपियों से कमिश्नरेट के सोडाला पुलिस पूछताछ करेगी।
पुलिस के अनुसार एक यू-ट्यूबर सहित पांच जनों ने गहलोत पर आपत्तिजनक लोकगीत बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसे लेकर राजधानी के सोडाला और दौसा के नांगल राजावतान सहित सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाने में 3 मामले दर्ज हुए थे। प्रकरण सामने आते ही सक्रिय हुए पीएचक्यू के निर्देश पर साइबर सेल ने छानबीन शुरू की तो तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्र्ट कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश जारी हुए।

इन्हें पकड़ा
पुलिस ने यू-ट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा दौसा, विश्राम मीणा निवासी भांडारेज दौसा, चरत लाल मीणा निवासी दौसा, दिलखुश मीणा (23) और विश्राम मीणा (30) निवासी झूपडिय़ा थाना नांगल राजावतान जिला दौसा सहित मनराज उर्फ प्रहृलाद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार सोडाला थाने में दर्ज एफआईआर के चलते आरोपी चरत लाल मीणा सहित एक अन्य से पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि यू-ट्यूबर विश्राम मीणा निवासी भांडारेज और नांगल राजावतान निवासी दिलखुश मीणा व विश्राम मीणा को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा को गिरफ्तार किया है। सवाईमाधोपुर एसपी हर्षवद्र्धन अग्रवाला के अनुसार यू-ट्यूबर मनराज उर्फ प्रहृलाद मीणा को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *