शेखावाटी से जुड़े महिला जज ब्लैकमेलिंग प्रकरण के तार

Share:-

-सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व साइबर सेल के इनपुट के आधार पर टीमें रवाना
-फोटो एडिट कर बनादी थी अश्लील, वायरल की धमकी देकर 20 लाख मांगे

जयपुर, 9 मार्च (ब्यूरो): महिला जज की फोटो को एडिट करते हुए उसे अश्लील बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले मास्टरमाइंड के तार शेखावाटी से जुड़े हैं। ब्लैकमेलर के हौसले इतने बुलंद है कि धमकी भरा पत्र और एडिट किया अश्लील फोटो का पार्सल उनके घर और कोर्ट तक पहुंचा दिया। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पार्सल पहुंचाने वाले की पहचान की गई, जिसके आधार पर कनेक्शन शेखावाटी से जुड़े होने की बात सामने आई है।
एसएचओ सदर रायसल सिंह के अनुसार फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाने व उसे पार्सल के जरिए कोर्ट चैम्बर व आवास पर भेजकर ब्लैकमेल करने और 20 लाख रुपए मांगने की रिपोर्ट महिला जज ने दर्ज कराई थी। घटना 7 फरवरी को उस वक्त हुई जब महिला जज कोर्ट में मौजूद थीं। करीब 22 साल के युवक ने पार्सल कोर्ट स्टेनो को सौंपा था। महिला जज ने पार्सल में खोला तो उसमें 3 अश्लील फोटो देखकर दंग रह गई। पार्सल में एक पत्र था जिसमें 20 लाख रुपए नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी गई थी।
महिला जज ने इसे दरकिनार किया तो शातिर ने 27 फरवरी को महिला जज के सरकारी आवास पर फिर से वैसा ही पार्सल भेजकर सनसनी फैला दी थी। फोटो पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए महिला जज के पति का मोबाइल नम्बर भी लिखा था, जिसे कंप्यूटर से टाइप कर महिला जज का जीवन बर्बाद करने की धमकी दी गई थी। पुलिस की मानें तो कोर्ट तक पार्सल पहुंचाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। पूरे खेल का तानाबाना शेखावटी में रचा गया है। पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अन्य इनपुट के आधार पर मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसा जा रहा है, जिसके चलते शेखावाटी में डेरा डालकर पड़ी टीमों को किसी भी समय आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पार्सल में एक मिठाई का डिब्बा और शादी के शगुन का एक रुपए का सिक्का लगा लिफाफा भी रखा था। पुलिस के अनुसार बदमाश महिला जज को पहले से जानता है, जिसके चलते उसे उनके आवास से लेकर कोर्ट का पूरा पता था। भेजे गए पत्र में बदमाश ने महिला जज की ट्रेवल्स हिस्ट्री और बच्चों की स्कूल की डिटेल लिखी थी, ऐसे में पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच की दिशा तय कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *