पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे का शक्ति प्रदर्शन ,विधायक कालीचरण बोले-अपने आप मे कोई बड़ा नेता नहीं,जिसके साथ जनता वहीं बड़ा नेता..

Share:-

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे का जन्मदिन या शक्ति प्रदर्शन,निशाने पर रही गहलोत सरकार

चुरू।
राजस्थान की राजनीति में शनिवार को जयपुर में भाजपा का विरोध प्रदर्शन और चूरू के सालासर बालाजी धाम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जन्मदिवस को शक्ति प्रदर्शन के रूप में बनाया जाना चर्चाओं में रहा। वसुंधरा राजे ने मंदिर में दर्शन भी किए और कार्यक्रम स्थल तक रोड शो भी किया और इस में जुटी हजारों कार्यकर्ता और नेताओं की भीड़ के जरिए कई सियासी मैसेज भी डालें। वसुंधरा राजे कि निशानी पर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार रही।

वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर उनके कार्यकर्ताओं ने विशाल आम सभा का आयोजन किया जिसमें राजे ने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की हमने बीमारु प्रदेश को अग्रणी प्रदेशों की श्रेणी में लाने का काम किया लेकिन विकास की जो इमारत हमने मिलकर बनाई थी,वह कांग्रेस की सरकार के आते ही ढह गई।
2018 में फिर झूँठे झाँसो में आ कर मामूली मतों के अंतर से हम फिर पीछे रह गये।लोकसभा चुनाव 2019 में आपने हमें 25 की 25 सीटें दी।

जनता की सुरक्षा में नहीं कुर्सी के सुरक्षा में लगी है सरकार-

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि जिन्हें जनता की सुरक्षा के लिए चुन कर भेजा था,वे पूरे समय अपनी कुर्सी की सुरक्षा में लगे रहे। राजे ने कहा कि सुनने मात्र से ही रूह काँप जाती है कि सिरोही के सरकारी अस्पताल में एक माह के बच्चे को कुत्ते नौच-नौच कर खा गये। सोचिए उसके माता-पिता पर क्या बीती होगी ? क्या यही है आपका चिरंजीवी प्लान ? इस सरकार में
सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता ख़त्म हो चुकी हैं।मास्टर माइंड को सरकार जानती है पर नहीं पकड़ रही। वसुंधरा राजे ने कहा कि एक तरफ मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश अमृतकाल मना रहा है।वहीं दूसरी ओर राजस्थान में अराजकता,अन्याय और बेरोज़गारी के कारण जनता खून के आसू पी रही है।

धार्मिक आस्था को लगातार पहुंच रही ठेस-

वसुंधरा राजे ने कहा कि इस राजस्थान सरकार ने सालासर-सुजानगढ़ मार्ग पर राम दरबार की मूर्ति लगे प्रवेश द्वार को बुलडोजर से गिराया।फिर भगवान परशुराम की मूर्ति को तोड़ी।अजमेर में देवनारायण मंदिर की चार दीवारी तोड़ी। अलवर में प्राचीन शिवमंदिर तोड़ा।
कई जगह आस्था को चोट पहुँचाई है। चोट तो एक दूसरे को पहुँचाने में भी इन्होंने कमी नहीं छोड़ी। पूरे साढ़े चार साल एक दूसरे को पछाड़ने में लगा दिए।

मैं संगठन की सिपाही विचारधारा के मशाल लेकर चल रही हूं -राजे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि मैं संगठन के सिपाही के रूप में आदरणीय मोदी जी के मार्गदर्शन,राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी के नेतृत्व में विचारधारा की मशाल लेकर चल रही हूँ।इसलिए मैंने जो बालाजी की आस्था और आपके आशीर्वाद का जो दीप जलाया है,वह किसी आँधी और तूफ़ान से बुझने वाला नहीं हैं।आपकी सेवा का जो संकल्प मैंने लिया है। वह पूरा होकर रहेगा।

जनता तय करती है बड़ा नेता कौन -कालीचरण

वही वसुंधरा राजे समर्थक विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ से जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ जैसे बड़े नेता चूरू के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा अपने आप में कोई बड़ा नेता नहीं बन जाता जनता जिसके साथ होती है वही बड़ा नेता होता है क्योंकि जनता ही तय करती है कि बड़ा नेता कौन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *