भीलवाड़ा । शहर के आदर्शनगर में चोरों ने एक सूने मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा लिये। वारदात के समय गृहस्वामी युवती रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी। भीमगंज पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
भीमगंज पुलिस ने बताया कि आदर्शनगर गली नंबर तीन निवासी श्रेया चतुर्वेदी के घर यह वारदात हुई। श्रेया ने चोरी को लेकर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने रेलमगरा गई थी। रात में चोरों ने ताले तोड़कर मकान में प्रवेश किया और आलमारी व बक्से में रखे सामान बिखेर दिये और सार-संभाल कर सोने की टूटी हुई चेन, चांदी की दो पायल, 15 हजार रुपये चुरा लिये।
श्रेया का कहना है कि जब वह घर आई तो उसे वारदात का पता चला चला। आस-पड़ोस से मालूम किया तो पता चला कि एक बाइक पर चोर अपने साथी के साथ रैकी कर रहा था, जिसे आस-पड़ौस वालों ने दिन में देखा था। श्रेया ने उक्त बाइक के नंबर भी एफआईआर में अंकित करते हुये उक्त बाइक सवारों की तलाश की गुहार की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
2023-03-03