राजस्थान शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से ,10वीं की परीक्षा 16 से

Share:-

अजमेर, 8 मार्च : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2023 के 12वीं की परीक्षा आज 9 मार्च से शुरू होंगे। 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक होगी। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होगी। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड है। परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 4 मार्च को सुबह 6 बजे प्रारम्भ कर दिया। किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर यहां संपर्क किया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम अंतिम परीक्षा की तारीख 12 अप्रेल तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा।

12 वीं परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। जबकि 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609, प्रवेशिका में 7142 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स ने आवेदन किया।

वहीं परीक्षाओं के लिए 6081 परीक्षा केन्द्र बनाए, जिसमें 49 संवेदनशील, 24 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र है, 5464 परीक्षा केंद्रों के पुलिस थाने मेंए 330 परीक्षा केंद्रों के पुलिस चौकी मेंए 48 परीक्षा केंद्रों के पुलिस लाइन में प्रश्न पत्र लिख गए हैं।

3 अप्रैल की परीक्षा अब 4 अप्रैल को:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य सरकार की ओर से 3 अप्रेल को महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण इस दिन पूर्व घोषित एग्जाम अब 4 अप्रैल को कराने का निर्णय किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीन अप्रेल को सैकण्डरी स्तर पर गणित और सीनियर सैकण्डरी स्तर पर कम्प्यूटर विज्ञान , इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस विषय की परीक्षा का आयोजन होना थाए जो अब मंगलवार 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *