नसीराबाद, 2 मार्च: ब्यावर मार्ग स्थित राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। मामले की रिपोर्ट मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के ड्राइवर तिलक सिंह ने सदर थाने में दर्ज कराई है।
दर्ज रिपोर्ट में ड्राइवर तिलक सिंह ने बताया कि 28 फरवरी की देर रात्रि में चंपालाल महाराज को राजगढ़ धाम से अजमेर वाले निवास पर जाने के लिए महाराज को गाड़ी नंबर आरजे01-यूडी-7000 स्कॉर्पियो में बैठाकर रवाना हुआ। अजमेर रोड मुख्य मंदिर पर पूजा के पश्चात पुन: गाड़ी में बैठाकर जब रवाना हुआ, इसी बीच मारवाड़ी दरवाजे के निकट रोड पर बबूल की झाडिय़ों के पास पांच-छह असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर शराब की खाली बोतलें पत्थर व थैली में कांच भरकर फेंककर महाराज को जान से मारने की कोशिश की। पीछे से आ रहे अन्य लोगों को देखकर असामाजिक तत्व भाग गए। मौके पर घना अंधेरा होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। उक्त घटना की जानकारी तुरंत राजगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी को मोबाइल पर दी थी सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
2023-03-02