अजमेर : सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस शहर व जिला अजमेर के संघन नाकाबंदी सप्ताहिक अभियान के अंतर्गत तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीब एक हजार 681 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही अंजाम दी।
कार्यालय यातायात निरीक्षक यातायात शाखा अजमेर के प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक यातायात जयपुर आईपीएस विजय कुमार सिंह ने राज्य में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं एवं सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौतों को गंभीरता से लिया। सडक़ दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए।
सिंह ने बताया कि जिला सहित शहर में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रेंज आईजी रुपिंदर सिंघ, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन पर एएसपी शहर सुशील कुमार व उपअधीक्षक यातायात आरपीएस रामअवतार चौधरी के सुपरविनज में साप्ताहिक संघन नाकाबंदी अभियान 3 से 8 मार्च के बीच चलाया गया, जिसके अंतर्गत चौराहों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 198, बिना सीट बैल्ट गाड़ी चलाने वाले 229, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 24, तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले 642 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान बनाए बनाए। इसी प्रकार जिले के विभिन्न थानों द्वारा बिना हेलमेट के 398, बिना सीट बैल्ट 126, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 64 लोगों सहित जिले भर में कुल एक हजार 681 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
2023-03-11