मुख्य सचिव ने की फसलों को नुकसान की समीक्षा,संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने दी वीसी से जानकारी

Share:-

जोधपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि व अंधड़ आदि के हालातों में फसलों में हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए वीसी के माध्यम से जिला कलक्टरों एवं संभागीय आयुक्तों से चर्चा कर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीना एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने वीसी में हिस्सा लिया और जिले में फसलों के नुकसान से संबंधित अद्यतन जानकारी दी। बाद में जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक लेते हुए जिले के कई क्षेत्रों में असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि व अंधड़ से फसलों के नुकसान से संबंधित स्थितियों पर चर्चा की और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि फसल 2023 (सम्वत् 2079) में खराब होने की स्थिति में निर्धारित मापदण्डों के अन्तर्गत प्रभावित गांवों में विशेष गिरदावरी कर प्रभावित नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर रिपोर्ट शीघ्र आपदा प्रबन्धन एवं सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने सभी संबंघित अधिकारियों को निर्दशित किया कि असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि व अंधड़ की स्थिति में कृषको की फसलों में हुए नुकसान की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल के नुकसान के 72 घंटे के भीतर दर्ज करवाने के लिए किसानों को जारुरुक एवं प्रेरित करेंं। उन्होंने बताया कि यह सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002664141 पर अथवा क्रॉप इंश्योरेन्स ऐप पर दर्ज करवायी जा सकती है अथवा निर्धारित प्रारूप में नुकसान की सूचना भरकर के बीमा कंपनी की इ मेल आईडी या कृषि विभाग-बीमा कंपनी के प्रतिनिधि-बैंक में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने कृषि विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया इस बारे में जिले के समस्त कृषि पर्यवेक्षकों एवम सहायक कृषि अधिकारियों को पाबन्द करें कि फसलों में हुए नुकसान की सूचना दर्ज करवाने के लिए कृषकां को आवश्यक जानकारी दें तथा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *