मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखाने का मामला,एसआई-एएसआई और चार सिपाही सस्पेंड

Share:-

-प्रथम दृष्टïया माना ड्यूटी में लापरवाही का आरोपी
जयपुर, 16 मार्च (ब्यूरो): राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखाने की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री काफिले की सुरक्षा में भारी चूक होने पर एक सब-इंस्पैक्टर और एएसआई सहित चार कांस्टेबलों को सस्पेंड किया है। निलम्बित हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का दोषी माना है जिसकी जांच एडिशनल डीसीपी (क्राइम) आदर्श चौधरी को सौंपी है।
गौरतलब है कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटान समारोह में गए थे। शाम के वक्त उनका काफिला रवाना होकर विश्वविद्यालय के गेट से निकलकर जेएलएन मार्ग पर पहुंचा। इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बीच रास्ते आकर उनका रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झण्डे दिखाकर जमकर नारेबाजी की थी। अचानक हुई घटना से पुलिस महकमें के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि पुलिस ने बाद में काले झण्डे दिखाने वाले युवकों को पकडक़र जमकर धुना और पहले शांति भंग और बाद में गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

जल्दी देनी होगी जांच रिपोर्ट
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस कर्मियों की मुश्तैदी में सेंधमारी कर काले झण्डे दिखाने की घटना से कमिश्नरेट से लेकर पीएचक्यू तक सनसनी फैल गई। इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक मानते हुए एसआई राकेश मीणा, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, सिपाही राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार और राधेश्याम को सस्पेंड किया है। उच्चाधिकारियों ने जांच अधिकारी एडिशनल डीसीपी (क्राइम) आदर्श चौधरी को पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर जल्दी जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *